About University

Cradled in the lap of mountains at the foothills of auspicious Trikuta, besides the river Tawi at an altitude of 1030 ft. is Jammu. This 'city of temples' has many places...
संस्कृत विभाग जम्मू विश्वविद्यालय में 23 दिसंबर 2022 से चल रही सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 29 दिसंबर 2022 को संपन्न हुई। संस्कृत विभाग की अध्यक्षा एवं कार्यशाला की संयोजिका प्रोफेसर सुषमा देवी गुप्ता जीके कुशल निर्देशन में यह कार्यशाला संपन्न हुई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार धर उपस्थित थे। उन्होंने विभाग द्वारा विगत कई वर्षों से करवाई जा रही कार्यशाला की भूरिश: प्रशंसा की। कार्यक्रम में सारस्वत अतिथि के रूप में उपस्थित थे प्रोफेसर रामप्रताप विद्यालंकार जिन्होंने इस प्रकार की कार्यशाला उनसे कुशलता प्राप्त करके जाने वाले विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए आगे भविष्य में पांडुलिपियों पर शोध करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित प्रोफेसर अनुपमा बोहरा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला को करने से विद्यार्थियों को बहु विषयक शोध में सहायता होगी । साथ ही उन्होंने विभाग से प्रार्थना की कि इस तरह के विषय को एन ई पी 2020 के तहत पाठ्यक्रम में जगह देनी चाहिए।
ध्यातव्य है कि 23 दिसंबर से चल रही इस कार्यशाला में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग ग्रहण किया। 6 अध्यापकों ने इन विद्यार्थियों को 7 दिनों में ब्राह्मणी शारदा तथा तिब्बती लिपियों का ज्ञान करवाया। राजस्थान के प्रोफेसर बसंत कुमार भट्ट ने पांडुलिपियों का संपादन कैसे किया जाता है इस विषय का ज्ञान कराया। आईजीएनसीए दिल्ली के प्राध्यापक डॉक्टर कीर्ति कांत शर्मा जी ने शारदा लिपि का प्रशिक्षण दिया। आईजीएनसीए दिल्ली के ही अन्य आचार्य डॉक्टर मधुसूदन जी ने कैलीग्राफी की शिक्षा दी। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नरेंद्र भारती जी ने ब्राह्मी तथा शारदा लिपि के इतिहास तथा वर्तमान में हो रहे शोध विषय से अवगत कराया। जम्मू के ही शारदा लिपि की विदुषी श्रीमती नीलम राजदान ने प्रशिक्षुओं को शारदा लिपि सिखाई। बौद्ध अध्ययन विभाग जम्मू विश्वविद्यालय के शोधार्थी श्री जिगमत जी ने सभी विद्यार्थियों को तिब्बती बीपी के इतिहास तथा लिपि का ज्ञान कराया। विभाग ने कार्यशाला का समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों तथा अध्यापकों का सम्मान करते हुए अंत में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी दिए।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Ongoing workshop on ब्राह्मी शारदा &Tibatan/Boudhik Scripts concluded today in the Department of Sanskrit, University of jammu .The chief guest was Prof Manoj Kumar Dhar, Ex Vice Chancellor of Jammu university, Sarasvati Atithi was Prof Ram Pratap Vedalankar Ex Head of Department of Sanskrit, & Ex Dean Faculty of Arts, university of jammu, Prof Anupama Vohra from the English department, and Convenor, Publication cell Jammu university was Present as Special Guest. Dr Madhusoodan Pai Project officer from IGNCA, New Delhi,Mrs Neelam Razdan walli from Jammu and Dr Narindar Bharati From Central University, Raiya suchani, jammu & jigmat Chosgyal a Research scholar from Buddhist studies Department, university of Jammu were Online/offline Resource Persons & Prof Vasanta Kumar Bhatt अहमदाबाद university Gujarat, & Dr Kirtikant Sharma, Project officer, IGNCA , New Delhi were online Resource persons in this workshop. seventy participants from the Department of Sanskrit & Buddhist Studies, Jammu university, cluster university jammu , Kathua college, parade College, Mahanpur college, Majhalata college etc attended this workshop. Prof Sushma Devi. Head Department of Sanskrit delivered a welcome address, Dr Umesh Sharma compared this session, Dr Pratibha presented a vote of thanks while Dr Prince Sharma and Dr Kamini Sharma including Dr Umesh were the backbones of this workshop.Dr Suresh Abrol & Mr Ramesh Chandra were also present among all other students, scholars and ŕespected citizens.